लापरवाह पुलिसकर्मियों पर SSP की सख्त करवाई! तीन थानों के अधिकारी और जवान निलंबित, सैप चालकों का अनुबंध समाप्त

Patna Desk

NEWS PR DESK- पटना पुलिस लगातार एक्शन में है जिसको लेकर कई थाने की पुलिस भी नाप चुके हैं आपको बता दे की 25 में 2025 की शाम को एक संदेश चार पहिया वाहन को pir सिस्टम के जरिए ट्रैक करने का निर्देश दिया गया था एसपी खुद अटल पथ पर होते हुए मरीन ड्राइव की ओर जा रहे थे तभी संदिग्ध वहां पर कार्रवाई करने के लिए वायरलेस से संदेश फ्लैश किया।

फिर क्या होना था गांधी मैदान थाना, दीघा थाना, और पीरबहोर थाना क्षेत्र में यह वाहन देखे गए इसके बावजूद किसी भी थाने की पुलिस यूनिट ने वाहन को इंटरसेप्ट नहीं किया घटना के तुरंत बाद एसएसपी ने पूरे घटनाक्रम को गंभीर लापरवाही मानते हुए अनुबंध एवं निलंबन समाप्ति जैसी कार्रवाई की।

आपको बता दे कि निलंबित पदाधिकारी और पुलिस कर्मियों का नाम इस तरह है जो तीन थाने से जुड़ा हुआ है

दीघा थाना – वाहन संख्या BR01HP0137

पु.अ.नि. संतोना देवी

गांधी मैदान – वाहन संख्या BR01HP0142

सिपाही 1032 श्रवण परियार

PTC 124 विजय कुमार पंडित

सिपाही 185 उज्जल कुमार

पीरबहोर थाना

स.अ.नि. अजय शंकर पाठक (BR01HP0188)

महिला सिपाही 5001 सुगम संगम कुमारी

PTC 4251 मो. जाकिर

महिला सिपाही 2184 संगीता कुमारी (BR01HP0187)

ERSS वाहन चालकों का अनुबंध समाप्त

ईमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम (ERSS) के तहत कार्यरत सैप चालकों का अनुबंध समाप्त:

थाना वाहन संख्या चालक नाम

दीघा BR01HP0137 शशि कुमार (SAP 72829294 Y)

गांधी मैदान BR01HP0142 धर्मेन्द्र कुमार (SAP 15636179 H)

पीरबहोर BR01HP0188 नइमउद्दिन (SAP 42744574 Y)

पीरबहोर BR01HP0187 मुनेन्द्र कुमार (SAP 14817486 K)

पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने स्पष्ट किया है कि जवाब दे ही देना होगा और लापरवाही पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता है।

वही आपको बता दे की गांधी मैदान थाना, दीघा थाना, पीरबहोर थाना के थाना अध्यक्षों से शो कोच नोटिस के तहत स्पष्टीकरण मांगा गया है उन्हें यह स्पष्ट करना होगा कि वायरलेस पर सूचना मिलने के बावजूद इंटरसेप्शन में विफल क्यों रहे।

Share This Article