पटना SSP का विवादित बयान, आतंकियों की ट्रेनिंग को RSS से जोड़ा, बोले- संघ की तरह शाखा बनाकर युवाओं को दे रहे थे फिजिकल ट्रेनिंग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में पुलिस ने आतंकियों के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। गुरुवार को उनके मनसूबों का खुलासा करते हुए पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों ने उनकी ट्रेनिंग को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जोड़ दिया है। उन्होंने कहा, ‘मदरसे से यह लोगों को मोबिलाइज करते थे और कट्टरता की ओर मोड़ रहे थे। इसका मोडस वैसे ही था जैसे शाखा की होती है। RSS की शाखा ऑर्गेनाइज की जाती है और लाठी की ट्रेनिंग होती है, वैसे ही ये फिजिकल ट्रेनिंग के नाम पर यूथ को प्रशिक्षण दे रहे थे और अपने प्रोपोगेंडे के माध्यम से ब्रेनवाश कर रहे थे।’

बुधवार को पटना के फुलवारी शरीफ से पुलिस ने दो संदिग्ध आतंकियों अतहर परवेज और मोहम्मद जलालुद्दीन को अरेस्ट किया था। उसमें उनके पास से इंडिया 2047 नाम के डॉक्यूमेंट भी मिला है। पुलिस के हाथ लगे 7 पेज के डॉक्यूमेंट में पूरी प्लानिंग का जिक्र है।बताया जाता है कि पटना दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन आतंकियों के निशाने पर थे। इसके लिए 15 दिन से ट्रेनिंग दी जा रही थी। इन लोगों ने नूपुर शर्मा समेत इस्लाम के खिलाफ बोलने वालों की लिस्ट तैयार की गई थी। राजस्थान के उदयपुर और महाराष्ट्र के अमरावती की तरह बदला लेने की प्लानिंग थी।

SSP के बयान के बाद BJP आक्रामक हो गई है। पार्टी के फायर ब्रांड नेता और विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा है, ‘दिमागी तौर पर दिवालिया हो गए हैं SSP सरकार तुरंत उन्हें बर्खास्त करें। मुख्यमंत्री से अपील है कि इस पर तुरंत संज्ञान ले। PFI एक आतंकी संगठन है, जबकि RSS एक सांस्कृतिक और राष्ट्र निर्माण संगठन है। सरकार अविलंब इस पर कार्रवाई करें, यह बर्दाश्त नहीं हो सकता।’

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article