पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पटना एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि पटना एसटीएफ ने 25 हजार का इनामी वरुण कुमार को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधी वरुण कुमार पर आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें- आरएलएसपी को छोड़ जदयू में शामिल हुई नेत्री, राजद के बाद उपेन्द्र कुशवाहा को लगा बड़ा झटका
बता दें आपको कि अपराधी वरुण कुमार रामानंद यादव हत्याकांड का आरोपी है, जिसे पटना एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। बता दें आपको कि गिरफ्तार इनामी वरुण कुमार खगड़िया का रहने वाला है, जिसके बारे में बताया जा रहा है कि वो एक कुख्यात अपराधी है। वहीं खबर आ रही है कि पटना एसटीएफ ने उसे मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस का कहना है वो उससे पूछताछ कर रही है।