पटना: DM कार्यालय के बाहर तेज आंधी के बाद पेड़ गिरने से मची अफरा-तफरी, सड़क किनारे गन्ना दुकान पर गिरा पेड़

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में अभी अचानक से तेज आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश हुई थी। यह आंधी इतनी तेज थी कि डीएम आवास के बाहर सड़क पर लगा विशाल पेड़ धडाम से नीचे गिर गया। पेड़ टूट गया। बता दें कि तेज आंधी तूफान के कारण पेड़ गिरा है।

बताया जा रहा कि गन्ना की दुकान पर पेड़ का बड़ा डाल गिरा था। हालांकि इस दौरान दुकानदार बाल बाल बच गया। दुकानदार भागने में कामयाब रहा। पेड़ के गिरने से डीएम कार्यालय के पास सड़क यातायात भी रुक गई। जिसके बाद गांधी मैदान थाना की पुलिस की मदद से टूटा हुआ पेड़ हटवाया गया।

बता दें कि पटना समेत कई जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है। हालांकि अभी राजधानी का मौसम सामान्य है। कुछ देर पहले बहुत ही तेज आंधी तूफान देखने को मिला था।

Share This Article