NEWSPR डेस्क। पटनावासियों के लिए खुशखबरी है। अब मुंबई की तरह पटना में भी मरीन ड्राइव जैसा मजा ले सकते हैं। राजधानी में गंगा ड्राइव वे का निर्माण किया जा चुका है। अब 24 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंगा ड्राइव वे का उद्घाटन करने वाले हैं। दरअसल पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि लोकनायक जेपी गंगा एक्सप्रेस-वे योजना का कार्य समय पर पूरा कर लिया गया है। पहले चरण का उद्घाटन 24 जून को होगा। इसके अंतर्गत दीघा से PMCH तक काम पूरा कर लिया गया है। इसकी लंबाई करीब 6 किलोमीटर है। पटना के इस मरीन ड्राइव को लेकर लोगों के अंदर काफी कौतुहल है। लोग दूर-दूर से इस गंगा पाथ वे को देखने पहुंच रहे हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2013 में लोकनायक गंगा पथ का शिलान्यास किया था। अब तक राज्य सरकार इस परियोजना के लिए 1,390 करोड़ रुपए फंड कर चुकी है। वहीं, हुडको अतिरिक्त 2000 करोड़ रुपए दे चुकी है। इस पूरे पुल का निर्माण एलिवेटेड और जमीन पर किया गया है। दीघा से एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट तक 5.9 किलोमीटर जमीन पर सड़क बनी है। एनसिन्हा इंस्टीट्यूट से नूरुद्दीन घाट तक 10.5 किलोमीटर एलिवेटेड रोड का निर्माण किया गया है।
नूरुद्दीन घाट से दीदारगंज चेकपोस्ट तक 2.9 किलोमीटर सड़क और दीदारगंज चेक पोस्ट से गोपघाट तक 600 मीटर की सड़क एलिवेटेड बनाई गई है। इस सड़क के खुल जाने से PMCH में मरीजों के आवागमन के लिए विशेष रूप से चार लेन की सड़क कनेक्टिविटी हो जाएगी। वहीं, गंगा दीघा पुल की तरफ से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी में सड़क के साथ-साथ उसके दोनों तरफ 5 मीटर की हरित पट्टी और 5 मीटर चौड़ा वाकिंग ट्रेक बनाया गया है।