पटना का मीठापुर बस स्‍टैंड इस दिन से हो जाएगा बंद, अब गाड़ी पकड़ने को तय करनी होगी लंबी दूरी

Patna Desk
Mithapur Bus Stand

राजधानी पटना में अब बस यात्रियों के लिए मीठापुर बस स्‍टैंड 15 जुलाई से बंद होने जा रहा है. अब मीठापुर बस स्टैंड को बैरिया के पाटलिपुत्र बस टर्मिनल में पूरी तरह से शिफ्ट कर दिया जाएगा. अब यहीं से सभी बसों का परिचालन होगा. 15 जून से नालंदा, नवादा, शेखपुरा व जमुई के लिए बसें मीठापुर बस स्टैंड के बजाय पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से ही खुलेंगी.

पटना (Patna) के बैरिया में बना अंतरराज्यीय बस स्टैंड

नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने मीठापुर बस स्टैंड को पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, बैरिया में शिफ्ट करते हुए पाटलिपुत्र बस टर्मिनल को पूर्ण रूप से संचालित करने के लिए बुधवार को संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिए. इस फैसले के लागू होने के बाद पटना जंक्‍शन से बस स्‍टैंड की दूरी दोगुना से अधिक हो जाएगी. वहीं पाटलिपुत्र जंक्‍शन और दानापुर स्‍टेशन पर ट्रेन छोड़ने-पकड़ने वाले लोगों को भी अब बस स्‍टैंड तक पहुंचने के लिए अधिक दूरी तय करनी होगी.

Anand Kishor assumed charge as a permanent chairman of BSEB | आनंद किशोर ने BSEB के स्थायी अध्यक्ष के रूप में संभाली जिम्मेदारी

प्रधान सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि पटना राज्य की राजधानी होने के साथ-साथ प्रतिष्ठित अध्ययन केंद्र, आर्थिक गतिविधियों एवं चिकित्सा सुविधा का केंद्र है. इसके राज्य के विभिन्न जिलों और अन्य राज्यों से आम नागरिकों का बसों के माध्यम से भी काफी आवागमन होता रहता है.

Bihar News Patna Mithapur bus stand will be shifted completely till 15th july to new ISBT Ramchak Bairia

अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल से पिछले वर्ष से बसों का संचालन किया जा रहा है, लेकिन वर्तमान में कुछ जिलों की ही बसों का संचालन किया जा रहा है. इस कारण सभी संबंधित पदाधिकारी इसे पूर्णतया संचालित करने की दिशा में काम करें, ताकि सभी जिलों की बसें यहां से संचालित हो सके. प्रधान सचिव ने कहा कि मीठापुर बस स्टैंड को 15 जुलाई तक पूरी तरह पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, बैरिया में शिफ्ट कर दें और 15 जुलाई से मीठापुर की सभी बसें पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से ही संचालित की जाएं. उन्होंने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि वह 15 जुलाई से पूर्व जीरो माइल से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के संपर्क पथ के चौड़ीकरण का काम पूरा कर लें.

पटना में इंटरनेशनल बस स्टैंड बनकर तैयार, शॉपिंग और मनोरंजन के भी इंतजाम, शहर में नहीं आएंगी बसें « Daily Bihar

उन्होंने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि बस टर्मिनल के निकट पुलिया का निर्माण भी 20 जून तक कर लें. बुडको के प्रबंध निदेशक को मानूसन में भी निर्बाध रूप से काम जारी रखने के लिए वहां पर ट्रॉली माउंटेड पंप की सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

Chief Minister said - such a large bus terminal rarely, 3000 buses will run daily; Inaugurated Krishi Bhavan | मुख्यमंत्री ने कहा-इतना बड़ा बस टर्मिनल शायद ही कहीं, रोजाना 3000 बसें चलेंगी;

नए बस टर्मिनल से फिलहाल जहानाबाद और गया जिले की बसों का परिचालन हो रहा है. प्रधान सचिव ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि 15 जून से नालंदा, नवादा, शेखपुरा और जमुई की यात्री बसें भी पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से संचालित करने की आवश्यक कार्रवाई पूरी कर लें. इसी प्रकार धीरे-धीरे 15 जुलाई से सभी जिलों की बसों को नए बस स्टैंड से संचालित करने का प्लान बना लें.

पाटलिपुत्र बस टर्मिनल में होंगी सभी यात्री सुविधाएं
प्रधान सचिव ने पदाधिकारियों को पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के प्रथम तल की तरह भू-तल पर भी शौचालय, यूरिनल और पेयजल की सुविधा की शुरुआत करने का निर्देश दिया. बैठक में पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से सभी बसों का संचालन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि 15 जुलाई से मीठापुर बस स्टैंड से सभी बसों का संचालन बंद कर दिया जाएगा और ये सभी बसें अब पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से ही खुलेंगी. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारी कर ली गई है एवं सभी प्रकार की कार्रवाई की जा रही है.

जुलाई 2021 तक मीठापुर बस स्टैंड पूरी तरह से बैरिया स्थित टर्मिनल में होगा शिफ्ट, DM संग अधिकारीयों की टीम ने पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल बैरिया का ...

प्रबंध निदेशक, बुडको रमन कुमार ने कहा कि पाटलिपुत्र बस टर्मिनल में यात्रियों को दिक्कत नहीं हो, इसके लिए बुडको लगातार कार्य कर रहा है. वहां पर जलजमाव से निपटने के लिए भी कार्रवाई की गई है. 15 जुलाई के पूर्व वहां सभी आवश्यक कार्रवाई कर ली जाएगी.

Share This Article