पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने जीपीओ गोलंबर के पास स्थित मल्टी मॉडल हब के विस्तार की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मौजूदा बिल्डिंग को तीन मंज़िल (G+3) से बढ़ाकर पाँच मंज़िल (G+5) किया जा रहा है। अभी इस परिसर में 32 बसें और 225 कारें खड़ी की जा सकती हैं, लेकिन दो मंज़िल बढ़ने के बाद कार पार्किंग की क्षमता लगभग 140 वाहनों तक बढ़ जाएगी। भवन का फ्लोर टेस्ट दो महीने पहले पूरा हो चुका है और फिलहाल स्ट्रक्चर डिजाइन अंतिम चरण में है।
यहां मिल रही हैं ये सुविधाएं
यह हब राज्य का पहला ऐसा मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सेंटर है, जहां बस, ऑटो, टैक्सी और निजी गाड़ियों की पार्किंग एक ही जगह उपलब्ध है।
- ग्राउंड फ्लोर—सिटी बस स्टैंड
- पहला फ्लोर—ऑटो की पार्किंग
- ऊपर के दो फ्लोर—कार पार्किंग
इस समय पार्किंग के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। संचालन एजेंसी तय करने की निविदा प्रक्रिया चल रही है और अगली बोर्ड मीटिंग में शुल्क और प्रबंधन पर फैसला लिया जाएगा।
रेस्टोरेंट, दुकानें और एटीएम भी खुलेंगे
यह हब सीधे पटना जंक्शन से जुड़ा हुआ है। रोज़ाना लगभग 15 हजार यात्री सबवे के जरिए जंक्शन तक पहुंचते हैं, जबकि कुल 30–35 हजार लोग सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक यहां से गुजरते हैं। इससे जाम और भीड़भाड़ से राहत मिल रही है।
हब परिसर में रेस्टोरेंट, दुकानें और एटीएम खोलने की भी योजना है, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है।
अन्य पार्किंग की स्थिति—लोग नहीं दिखा रहे रुचि
मौर्यालोक के पास बने दोनों मल्टी-लेवल कार पार्किंग (MLCP) संचालित हो रहे हैं, जहां 20 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से कार पार्क की जाती है। इसके बावजूद लोग अभी इन पार्किंग स्थलों का ज्यादा उपयोग नहीं कर रहे।
उधर, बुद्ध स्मृति पार्क के पास बने मल्टी-लेवल ऑटो पार्किंग में ऊपरी मंज़िल पर नगर निगम के कचरा वाहन खड़े किए जा रहे हैं, जबकि निचले फ्लोर पर ऑटो लगते हैं।
सबवे और हब का निरीक्षण—नए डिस्प्ले सिस्टम लगेंगे
स्मार्ट सिटी टीम ने हाल ही में 440 मीटर लंबे अंडरग्राउंड सबवे और पूरे हब का निरीक्षण किया। यात्रियों को रियल टाइम जानकारी देने के लिए दो VMD (Variable Message Display) लगाए जा रहे हैं—एक स्टेशन गोलंबर के पास और दूसरा बुद्ध स्मृति पार्क के समीप।
सबवे में स्थित एस्केलेटर के पास आधुनिक साइनेज और LED डिस्प्ले लगाए जाएंगे, जिन पर ट्रेन के आगमन-प्रस्थान का समय, प्लेटफॉर्म नंबर और अन्य जानकारी दिखेगी। यात्री यहीं से ट्रेनों का लाइव रनिंग स्टेटस भी देख सकेंगे।