भोजपुरी स्टार पवन सिंह नए गाने के शूटिंग के लिए पहुंचे जयपुर, बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर पायल देव और कोरियोग्राफर मुदस्सर खान के साथ शूट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भोजपुरी स्टार पवन सिंह अपने नए बॉलीवुड गाने की शूटिंग के लिए पिंक सिटी जयपुर पहुंचे हैं। इस दौरान उनके साथ बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर पायल देव और कोरियोग्राफर मुदस्सर खानके साथ के लिए भी शामिल हैं। गाना बारिश बन जाना की सफलता के बाद पवन सिंह और पायल देव का यह दूसरा प्रोजेक्ट है। इस बात की जानकारी पवन सिंह ने अपनी फेसबुक हैंडल पोस्ट से दी है।

पोस्ट में पहव सिंह में लिखा कि वे अभी अपनी टीम के साथ जयपुर पहुंचे हैं। जहां नए गाने की शूटिंग करेंगे। इस गाने में उनके साथ साउथ की अभिनेत्री राई लक्ष्मी होंगी। पवन ने इस जानकारी के साथ एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें राई लक्ष्मी, पायल देव, आदित्य देव, मुदस्सर खान, मोहसिन शेख और अमित सिंह नज़र आ रहे हैं। पवन सिंह इस गाने को लेकर बेहद एक्साइटेड है और उन्हें इस गाने से काफी उम्मीदें हैं।

वहीं पवन सिंह के पीआरओ रंजन सिन्हा ने कहा कि इन दिनों भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार बन चुके पवन सिंह, पायल देव और मुदस्सर खान इससे पहले होली सोंग ‘कमरिया हिला रही है’ में नज़र आये थे, जो एक चार्ट बस्टर सोंग थी। इस गाने के बाद बॉलीवुड में पवन सिंह लोगों ने खूब पसंद किया और आज उनके साथ बॉलीवुड के बहुत सारे लोग काम करना चाहते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि पवन, पायल और मुदस्सर की तिकड़ी इस बार भी धमाल मचाने वाली है। वैसे आपको बता दें कि पवन और पायल का बारिश बन जाना का भोजपुरी वर्जन आज भी यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है, जिसके बाद अब दोनों नए गाने की शूट में लग गए हैं।

Share This Article