पावर स्टार पवन सिंह के शो में भारी बवाल, बीच में रोकना पड़ा इवेंट, बैरिकेडिंग तोड़कर लोग पहुंच गए अभिनेता के पास, मच गई भगदड़

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर रोहतास जिला के तिलौथू से है। जहां तिलौथू के तुतला भवानी देवी स्थान में तुतला भवानी महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें भोजपुरी गायक सह अभिनेता पवन सिंह तथा अन्य गायक गायिका शिरकत किए। कार्यक्रम में भारी भीड़ के साथ कुव्यवस्था के कारण पहुंचे लोगों ने जमकर हो हल्ला हंगामा किया अनियंत्रित भीड़ होने से भोजपुरी गायक पवन सिंह को बीच में ही कार्यक्रम बंद कर लौटना पड़ा ।

कुव्यवस्था का आलम यह रहा कि लोग बैरिकेडिंग तोड़कर मंच तक पहुंच गए उमड़ी भीड़ के बीच अपने को असुरक्षित समझ गायक सह अभिनेता पवन सिंह सहित अन्य को कार्यक्रम बीच मे ही बंद करना पड़ा कार्यक्रम रोके जाने से नाराज लोग उपद्रव करने लगे वही इस दौरान बैरिकेडिंग तोड़ी गई, साथ ही हो हल्ला हंगामा भी करने लगे। जिससे से भगदड़ मच गई।

स्थानीय पुलिस तथा आयोजन कमेटी के लोगों ने जमकर लाठियां चटकाई जिससे भगदड़ मच गया भारी कुव्यवस्था के बीच आयोजित इस कार्यक्रम में भगदड़ तथा बल प्रयोग से कई लोग चोटिल हो गए बता दें कि कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ इकट्ठा हो गई जिसे नियंत्रण करना स्थानीय पुलिस प्रशासन तथा आयोजन कमेटी के लिए मुश्किल हो गया लाठी चार्ज करने के बाद कुछ लोग उग्र हो गए जिस कारण तनाव का स्थिति बना रहा स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी इसे कंट्रोल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी इस दौरान भोजपुरी गायक पवन सिंह ने कई गीत से कार्यक्रम शुरू करने की कोशिस की चुकी वातावरण भक्ति का था, लेकिन लोग मानने को तैयार नही थे। बता दें कि कैमूर पहाड़ी पर तिलौथू के पास तुतला भवानी मंदिर है जो इको पर्यटन स्थल भी है जिसे बढ़ावा देने के लिए स्थानीय कमेटी द्वारा इसका तुतला भवानी महोत्सव का आयोजन किया गया जहां कुव्यवस्था के कारण काफी दिक्कत हुई इस दौरान कई लोगों को चोट लगने की भी सूचना है।

रोहतास से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article