भोजपुरी एक्टर पवन सिंह बोले-तलाक चाहिए, दूसरी पत्नी को भी उनके साथ नहीं रहना, कोर्ट ने विचार करने का दिया आखिरी मौका, देखिए VIDEO

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर भोजपुर से है। जहां भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले सिंगर और एक्टर पवन सिंह पत्नी से तलाक लेने के सिलसिले में कोर्ट पहुंचे हैं। बता दें कि पवन सिंह ने अपनी दूसरी पत्नी से तलाक को लेकर कोर्ट में अर्जी दी थी। गुरुवार इस मामले पर सुनवाई को लेकर पवन सिंह आरा के फैमली कोर्ट पहुंचे हैं। वहीं कोर्ट मे ज्योति सिंह भी मौजूद हैं। पवन सिंह अपने निजी सुरक्षा गार्ड के साथ कोर्ट पहुंचे। पिछली बार जब मामले पर सुनवाई होनी थी। तब वह कोर्ट नहीं पहुंचे थे।

वहीं इस मामले को लेकर पवन सिंह ने कोर्ट के समक्ष कहा कि ज्योति सिंह को अपनी पत्नी के रूप में नहीं रखना चाहते। दोनों पक्ष की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने कहा कि आपसी सहमति से तलाक ले लीजिए। एक अंतिम मौका आप लोगों को दिया जाता है। अगले तारीख पर दोनों पक्ष आपस में सहमति करके वनटाइम सेटेलमेंट तलाक होगा।

बता दें कि उनकी पहली पत्नी ने खुदकुशी कर ली थी। दूसरी शादी भी ठीक नहीं चली। इससे पहले वर्ष 2018 में उनकी पहली पत्नी नीलम सिंह ने 2018 में आठ मार्च को मुंबई के फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी। उस दौरान दोनों के बीच अनबन की बातें सामने आई थीं। फिर उन्होंने उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद की चितबड़ा गांव की ज्योति सिंह से दूसरी शादी की। जिसके बाद ज्योति ने पवन पर तरह तरह के गंभीर आरोप लगाए। ज्योति ने कहा कि वह बार बार पत्नी का अबॉर्शन करवाते हैं। उनके साथ गलत व्यवहार करते हैं। उनको मारते-पीटते हैं। उन्होंने ही कहा कि उनको तलाक चाहिए। जिसके बाद इसे लेकर कोर्ट में मामला चल रहा। जिसपर आज सुनवाई होनी है।

Share This Article