NEWSPR डेस्क। भारत के जानेमाने डिजिटल पेमेंट ऐप Paytm ने सोमवार को जानकारी दी है की की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पेटीएम मनी ने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से मंजूरी के बाद अपने प्लेटफॉर्म पर एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) शुरू किया है।
एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) प्रतिभूतियों का एक संग्रह है, जिसे लोग स्टॉक एक्सचेंज में ब्रोकरेज फर्म के माध्यम से खरीद या बेच सकते हैं।
पेटीएम मनी के जरिए निवेशक इक्विटी में 16 रुपए, गोल्ड में 44 रुपए और निफ्टी में 120 रुपए जैसे कम रकम से ETF में निवेश शुरू कर सकते हैं। पेटीएम मनी ने बयान में कहा कि इसके प्लेटफॉर्म का इंटरेक्टिव इंटरफेस निवेशक की चुने गए ETFs में प्राइस चेंज को ट्रैक करने में मदद करता है। साथ ही यूजर प्राइस अलर्ट भी सेट कर सकता है।