पीडीजे ने किया ई-सेवा केंद्र का उद्घाटन, कहा इससे लोगों को मिलेगी सुविधा

Sanjeev Shrivastava


सोनू भारती, चतरा
चतरा: स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में गुरूवार को ई-सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया। केंद्र का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीता मिश्रा ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के दौरान सामाजिक दूरी का भी ख्याल रखा गया। मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश आशुतोष दूबे, कौशिक मिश्रा, सुजीत कुमार सिंह, श्रीश दत्त त्रिपाठी, प्रेम शंकर, राकेश चन्द्रा, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी संजीव कुमार वर्मा, विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी लक्ष्मीकांत, अनुमण्डल न्यायिक दण्डाधिकारी रविशंकर पाण्डेय, न्यायिक दण्डाधिकारी मुक्ति भगत के अलावा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शक्ति कुमार सिंह सचिव सुबोध कुमार मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।

प्रभारी न्यायाधीश आरएस पांडे ने बताया कि ई-सेवा केंद्र की स्थापना वर्तमान समय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार कक्ष में अस्थायी तौर पर की गई है। परन्तु इसकी स्थापना व्यवहार न्यायालय के आगमन द्वार के समीप स्थायी रूप से करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ई-सेवा केंद्र में वादियों को वादों से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी के अलावा, नकल शाखा से संबंधित जानकारी, न्यायाधीशों की उपस्थिति, वाद में सुनाए गए निर्णयों के आदेशों की सॉफ्ट कॉपी पैन ड्राइव या व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा न्यायालय में सुनवाई के दौरान वादों का पुकार, ई-स्टाम्प, ई-पेमेंट, ई-कोर्ट से संबंधित विभिन्न मोबाइल एप्प, जेल में बंद बंदियों से ई-मुलाकात की बुकिंग, वीडियो काफ्रेंसिंग के द्वारा वादों की सूनवाई, ई-कोर्ट प्रोजेक्ट की अन्य सुविधाएं, डालसा, झालसा एवं नालसा सहित अन्य जानकारियां प्रदान की जाएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि ई-सेवा केंद्र के स्थापना का उद्देश्य न्यायालय की ई-कोर्ट संबंधित सुविधाओं को वैसे लोगों तक पहुंचाना है, जिनके पास स्मार्ट फ़ोन या इंटरनेट की सुविधा नहीं है। उद्घाटन के मौके पर डीएसए कुणाल कुमार गुप्ता, अशोक कुमार, नाजिर गंगाधर जय, नौशाद आलम, तकनीकी सहायक विकास कुमार वर्मा, रविशेखर सहित अन्य उपस्थित थे।

Share This Article