PDS डीलर को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर पटना से है। जहां बाइक सवार अपराधियों ने PDS डीलर को गोली मार कर हत्या कर दी है। बताया जा रहा कि अपराधी ने डीलर को गोली को गोली मारी। फिर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घटना मसौढ़ी के पटना-गया मुख्य सड़क स्टेट हाइवे-1 के धनरूआ थाना स्थित बीर बाजार की है।

मृतक की पहचान 55 वर्षीय अधेड़ जनवितरण प्रणाली PDS विक्रेता खुबल यादव के रूप  में हुई है। गोली लगने के बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गये। गंभीर स्थिति में लोगों ने पटना के एक निजी नर्सिंग में उपचार के भर्ती कराया। जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मसौढ़ी पटना- गया मुख्य सड़क स्टेट हाइवे-1 के धनरूआ थाना स्थित बीर बाजार में विक्रेता खुबल यादव मार्केट के पहले तल्ले की रेलिंग के पास बैठा था।

इसी दौरान एक बाइक से दो युवक आकर मार्केट के पास रुके। दोनों युवक हेलमेट पहन रखा था। इसी बीच एक युवक मार्केट के बाहर सीढ़ी से ऊपर चढ़ा। उस समय खुबल यादव को लगा कि कोई मार्केट वाला दुकानदार आया है। युवक ने डीलर के पास पहुंचा और पिस्टल सटाकर एक गोली मार दी। इसके बाद वह वहीं गिर गये। गोली मारने के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले।

Share This Article