महाशिवरात्रि को लेकर सुल्तानगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

Patna Desk

भागलपुर सुल्तानगंज थाना परिसर में गुरुवार को महाशिवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक.थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई.इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप अजगैबीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार थे.

बैठक में पुलिस व पब्लिक, जनप्रतिनिधि, मुखिया, वार्ड पार्षद के साथ संयुक्त बैठक करते हुए महाशिवरात्रि पर्व शांति एवं सोर्हाद वातावरण में महाशिवरात्रि पर्व मनाने को लेकर विचार विमर्श करते हुए,शिव मंदिर शिवालय निकलने वाले झांकी का लाइसेंस लेने, डीजे पर प्रतिबंध लगाने का दिशा-निर्देश दिए गए.इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने मिडिया को बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक की गई है जिसमें शिव मंदिर से निकलने वाले झांकी को लाइसेंस लेने अनिवार्य है और डीजे प्रतिबंधित रहेगा की बात कही गई/इस दौरान वार्ड पार्षद शोभा देवी, कोंग्रेस नेता विनय शर्मा,राजद प्रखंड अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव, राजद नेता मो मंजुर,जदयू नेत्री प्रेमप्रभा सिन्हा, रानी झा, , विपिन कुमार, सहित इत्यादि शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे.

Share This Article