गया: मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण वोटिंग जारी, एसएसबी जवान, अर्धसैनिक बल की तैनाती

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया जिला अंतर्गत गया, जहानाबाद, और अरवल में बिहार विधान परिषद चुनाव मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच में शुरू हो गई है। मतगणना 7 अप्रैल को होगी। आपको बता दें कि मतदाताओं की संख्या गया में 5250, जहानाबाद में 1484 और अरवल में 1014 मतदाता है। कुल मतदाताओं की संख्या 7749 हैं।

गया के जिला स्कूल में मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। जिसमें पहला वोटर मीणा देवी रही। मानपुर प्रखंड के रसलपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 वार्ड सदस्य हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ० त्याग राजन एसएम ने चुनाव प्रक्रिया में लगे पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है। असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार चुनाव प्रक्रिया में व्यवधान डालेने की कोशिश करें उस पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है वेबकास्टिंग कर चुनाव आयोग सीधे मतदान केंद्र की गतिविधियां पर नजर बनाए हुए हैं। सारी चुनाव प्रक्रिया का रिकॉर्डिंग की जा रही है। मतदान केंद्र पर एसएसबी जवान, अर्धसैनिक बल बिहार पुलिस की तैनाती की गई है। जिससे निष्पक्ष स्वच्छ मतदान कराया जा सके। इस चुनाव में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक,एमएलसी अपना मतों का प्रयोग करेंगे।

गया से मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट

Share This Article