शिवसेना सांसद संयज राउत के बयान से नाराज लोगों ने फूंका पुतला, महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ लगाए नारे

Sanjeev Shrivastava

बबलू उपाध्याय

पटना : बिहार के लाल बॉलीबुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद हो रही राजनीति से बिहार के लोगों में आक्रोष व्याप्त है। वहीं सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले में जांच के लिए मुंबई गई बिहार पुलिस पर शिवसेना सांसद द्वारा संजय राउत द्वारा दिए गए बनाय से लोग नाराज हैं। जिसको लेकर बिहार में लगातार शिवसेना सांसद का विरोध हो रहा हैं। वहीं बक्सर में भी लोगों ने शिवसेना सांसद संजय राउत का पुतला दहन कर अपना विरोध जताना प्रदर्शन किया।

बक्सर में संजय राउत लोगों ने फूंका पुतला

आपको बता दें कि बक्सर में मंगलवार को वीर कुंवर सिंह चौक पर नंद कुमार तिवारी, मिथिलेश कुमार पांडे समेत तमाम लोगों ने संजय राउत का पुतला दहन करते हुए महाराष्ट्र पुलिस मुर्दाबाद एवं महाराष्ट्र सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाएं। विरोध जता रहे लोगों का कहना था कि महाराष्ट्र पुलिस जिस तरह से बिहार पुलिस के साथ बर्ताव कर रही है। यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

लोगों ने कहा कि सुशांत राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करने मुंबई पहुंचे बिहार के आईपीएस को जिस तरह से महाराष्ट्र पुलिस के द्वारा मुंबई में कदम रखते हीं क्वॉरेंटाइन कर दिया जाता है यह कहीं ना कहीं महाराष्ट्र पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है ।

Share This Article