भागलपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 14 में सफाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने स्थानीय वार्ड पार्षद अनिल पासवान का पुतला जलाया था ग्रामीणों का कहना था कि नगर निगम के द्वारा साफ सफाई नहीं कराया जाता है जिससे हमारे वार्ड में कूड़ा का अंबार लगा हुआ रहता है घटना की जानकारी मिलने के बाद भागलपुर नगर निगम की महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल उप महापौर डॉक्टर सलाउद्दीन हसन सहित नगर निगम के कई वार्ड पार्षद एवं योजना शाखा के प्रभारी वार्ड संख्या 14 पहुंचे महापौर एवं सभी वार्ड पार्षदों ने स्थानीय लोगों से समस्या की जानकारी लिया और जल्द समस्या का समाधान का आश्वासन वार्ड के जनता को दिया.
महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने बताया है कि हमें सूचना मिला कि कल वार्ड संख्या 14 के ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय वार्ड पार्षद का पुतला फूंका गया जो कि कहीं से सही नहीं है हमारे वार्ड पार्षद लगातार अपने वार्ड में साफ सफाई से लेकर सभी समस्या का समाधान करने के लिए तत्पर रहते हैं फिर भी ग्रामीणों के द्वारा इस तरह का हरकत करने का हम घोर निंदा करते हैं मैनपाट ने यह भी कहा कि सफाई कराने का जिम्मा सफाई एजेंसी को दिया गया है इसके बावजूद यदि सफाई एजेंसी के द्वारा सफाई नहीं कराया जाता तो सफाई एजेंसी को हटा दिया जाएगा.