NEWSPR डेस्क। ख़बर बगहा के रामनगर से है। जहां भीड़ ने कानून को हाथ में लिया। हालांकि पुलिस के आ जाने से मॉब लिंचिंग की घटना टल गई। बताया जा रहा कि लोगों ने एक चोर को रस्सी औऱ खंभे के सहारे घंटों बांधकर उसकी लाठी डंडे से जमकर पीटाई की है। इस दौरान चोर चीखता चिल्लाता रहा। रोता औऱ गिड़गिड़ाते रहा लेकिन उस की किसी ने नहीं सुनी और लोग पिटाई करते रहे।
वहीं सुचना के घंटों बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंची तब जाकर चोर की जान बची। मामला रामनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 03 स्थित ठाकुरबाड़ी टोला का है। जहां मौजूद लोगों ने बताया कि राम किशन सहनी के घर में चोरी की नियत से एक चोर घुसा था। घर मे कोई नहीं था। जब सहनी की पत्नी घर पर आई तो देखा कि घर मे कुछ आवाज आ रही है। तब उसने घर का मुख्य दरवाजा खोला तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है, और एक व्यक्ति घर में बैठा हुआ था।
सहनी की पत्नी हल्ला करने लगी तभी अगल-बगल के लोग पहुंचे औऱ फ़िर क्या रस्सी से चोर को पोल में बांधकर उसकी पिटाई करने लगे। लगभग 2 घंटे से ज्यादा उसे रस्सी में बांधकर रखा गया औऱ डंडे बरसाए गये। सूचना के घंटे भर बाद पहुंची प्रशासन ने चोर को मुक्त कराया और पूछताछ करने के लिए थाने ले गई। चोर की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। लेकिन जिस तरह रामनगर में भीड़ ने कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा कर तालिबानी फैसला सुनाया है उसने सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बगहा से नूरलैन अंसारी की रिपोर्ट