भागलपुर पूर्वी क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल के हड्डी विभाग में मरीज के परिजन से मोबाइल चोरी कर भाग रहे एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की गई महिला हो या पुरुष सभी ने चोर की जमकर धुनाई की अस्पताल के गार्ड एक तरफ चोर को पकड़े हुए थे वही मरीज के परिजन चोर की धुनाई करते नजर आए पूर्वी क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में मोबाईल चोरी की कई घटना पहले भी घट चुकी है.
जिसको लेकर परिजनों में काफी आक्रोश है और आज चोर को चोरी करते रंगे हाथ लोगों ने पकड़ लिया और फिर कानून अपने हाथ में लेकर लोगों का आक्रोश उस पर टूट पड़ा मरीज की परिजन रेखा देवी का कहना है कि वह परिजन को दिखाने के लिए हड्डी विभाग आई थी और इसी क्रम में युवक मोबाइल छीन कर भागने लगा इसके बाद मरीज के परिजनों ने चोर को पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी वही एक और परिजन का कहना है कि कल भी तीन मोबाइल उनके वार्ड से चोरी हो गई लगातार चोरों के आतंक से परिजन परेशान है वहीं चोर का कहना है कि उसने चोरी नहीं की है लेकिन उसके पास से लोगों ने मोबाइल बरामद कर लिया है और चोर को बरारी पुलिस के हवाले कर दिया गया है वही सवाल खड़े हो रहे हैं कि अस्पताल में बरारी पुलिस की चौकी है और अस्पताल में गार्ड भी नियुक्त है उसके बाद भी लगातार चोरी की घटना देखने को मिल रही है.