पटना में इस साल धनतेरस और दीपावली के दौरान 2700 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है। शहर के बाजारों में सुबह से ही खरीददारों की भारी भीड़ देखी जा रही है, और सोना-चांदी, वाहन, और इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई है।इस बार सोना-चांदी की बिक्री में सबसे अधिक उछाल देखने को मिला है, जहां लगभग 700 करोड़ रुपये के सोने-चांदी की बिक्री होने की उम्मीद है, जो पिछले साल के 500 करोड़ रुपये के आंकड़े से काफी अधिक है।
वहीं, वाहन बाजार में भी तेजी जारी है, अब तक पटना में 8000 से अधिक दोपहिया और 2500 से अधिक चारपहिया वाहनों की बिक्री हो चुकी है, जिनमें इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग भी बढ़ी है।इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की बिक्री में भी इस साल 30% से अधिक की वृद्धि अनुमानित है। मोबाइल, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न ऑफर पेश कर रही हैं।