NEWSPR /DESK : झारखंड के बुजुर्ग मानवाधिकार कार्यकर्ता की मुंबई के एक अस्पताल में हुई मौत के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार को जिम्मेवार बताया है। कहा कि NIA ने कोरेगांव मामले में अकारण उन्हें फांसाया। उनपर UAPA लगाकर महाराष्ट्र के तलोजा जेल में बंद कर दिया गया। कहा कि फादर स्टेन ने झारखंड के आदिवासियों के हक-अधिकार के लिए जीवन समर्पित कर दिया था। उन्होंने संवैधनिक ढंग से उनके इंसाफ के लिए संघर्ष किया। उनके हाथ बीमारी से कांपते थे, उन्हें पानी भी पीने में दिक्कत होती थी। उनका समुचित इलाज नहीं किया गया।
दिल्ली सीमा पर दी गई श्रद्धांजलिदिल्ली-गाजीपुर सीमा पर आंदोलनरत किसानों ने आज फादर स्टेन स्वामी को श्रद्धांजलि दी। उनके चित्र पर फूल चढ़ाए गए। उनके संघर्ष से प्रेरणा लेने की बात कही गई। पेटोल-डिजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ भी वक्ताेओं ने अपनी बात रखी। मामले में 8 जुलाई को होने जा रहे देशव्यानपीप्रदर्शन की रणनीति भी बनी।
110 साल के बुजुर्ग किसान ने की अध्यक्षताबैठक में डॉ आशिष मित्तल, चंद्रप्रकाश, रतन सिंह, प्रताप प्रधान, किशन नंबरदार, रंजीत यादव आदि ने भी अपने विचार रखे। बैठक की अध्यचक्षता 110 साल के बुजुर्गकिसान गंदर्भसिंह यादव ने की। इटावा के रहने वाले गंदर्भ का जनम् 1911 में हुआ था।