बिहार: सड़क हादसे में शिक्षक की मौत से गुस्साए लोगों ने पुलिस जीप में लगा दी आग, NH पर शव रख किया बवाल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर में लोगों ने जमकर बवाल किया है। बता दें कि सड़क हादसे में शिक्षक की मौत से आक्रोशित लोगों ने पुलिस जीप का ही आग के हवाले कर दिया। यह घटना शहर के अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा में एनएच 57 की है। वहीं पुलिस ने लोगों को नियंत्रित करने के लिए लाठी चार्ज कर रहे। मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी में लोगों ने आग लगा दी। जिससे गाड़ी धू धू कर जलने लगी।

बता दें कि सड़क हादसे में हथौरी थाना के नरमा निवासी आलोक कुमार की मौत हो गई। वह शिक्षक थे और मीनापुर के राघोपुर पंचायत में पदस्थापित थे। बताय़ा गया कि उनके स्कूल जाने के क्रम में यह हादसा हुआ है। एक अनियंत्रित ट्रक ने उनको जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मौत के बाद गुस्साए लोगों ने उनके शव के साथ हाइवे जाम कर दिया। लोगों ने वहां जमकर बवाल काटा।

पुलिस को इस घटना की जैसे ही सूचना मिली। वह मौके पर पहुंच गए। पुलिस शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टामार्टम के लिए लेजाने की कोशिश करने लगी तभी लोगों ने जमकर विरोध किया। जिसके बाद लोगों ने पुलिस की जीप को आग के हवाले कर दिया।वहीं एसपी जयंत कांत के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने लाठीचार्ज कर उपद्रव कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। इस दौरान इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article