पटना डेस्क
नालंदा: भारतीय सेना के साथ चीनी सैनिकों की हिंसक झडप के बाद देश सहित नालंदा में भी चाइना में निर्मित सामानों का लोगों ने बहिष्कार करना शुरू कर दिया है। बिहार शरीफ के भराव पर स्थित चाईना मार्केट में वह रौनक नहीं दिख रही, जो पूर्व में दिखा करती थी।
इस मार्केट में प्रतिदिन लाखों रुपए के चाइनीज सामानों का व्यापार होता था मगर वह घट कर आधे से भी कम हो गया है। बिक्री नहीं होने से दुकानदार थोड़ा मायूस तो जरूर हैं मगर उन्हें खुशी इस बात की है कि लोगों ने चाइनीज सामानों का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है।
एक दुकानदार ने बताया कि हम भी देश के साथ हैं और भारत सरकार को चाहिए कि चीनी सामानों पर पूरी तरह बैन लगा दे ताकि लोग चीन में निर्मित वस्तुओं को नहीं बेच सके। बता दें कि बिहारशरीफ के भराव के चाइना मार्केट से नालंदा, नवादा, शेखपुरा सहित कई जिलों में चाइना में निर्मित सामानों की आपूर्ति की जाती है। अब खरीदारों का रुझान भारत में निर्मित सामानों की तरफ दिख रहा है।