जर्जर सड़क को लेकर लोगों का फूटा गुस्सा, भाकपा माले ने की सड़क निर्माण की मांग

PR Desk
By PR Desk

गिरिडीहः जिले में जर्जर सड़क को लेकर लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि सड़क के खराब होने के कारण हर रोज परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि खराब सड़क के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। वहीं भाकपा माले ने बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत एनएच 14 तथा गिरिडीह जामताड़ा स्टेट हाईवे को जोड़नेवाली महत्वपूर्ण फिटकोरिया- पतरोडीह- बहादुरपुर मार्ग की जर्जर हालत के मद्देनजर तत्काल इसका जीर्णोद्धार करने की मांग की है। उक्त जर्जर सड़क को लेकर लोगों की शिकायतों पर माले नेता राजेश कुमार यादव ने शनिवार को पतरोडीह का दौरा किया और स्थानीय ग्रामीणों, राहगीरों तथा इस रास्ते होकर गुजरने वाले वाहन चालकों से उनकी परेशानियों का जायजा लिया।

इस दौरान लोगों ने बताया कि इस जर्जर सड़क के कारण आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटना होते ही रहती है। छोटी-बड़ी गाड़ियों समेत दो पहिया वाहनों तक को उधर से गुजरने में काफी कठिनाई हो रही है और थोड़ी बारिश होते ही स्थिति बद-से-बदतर हो जाती है।

लोगों की परेशानियों से रूबरू होने के बाद माले नेता ने इसपर कहा कि, राज्य तथा राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क की यहां के जिम्मेवार प्रतिनिधियों तथा सरकार ने हमेशा से उपेक्षा की है। विगत लोस एवं विस चुनाव के पहले भी इस सड़क को लेकर कई बार राजनीति हुई लेकिन सड़क आज तक नहीं बनी। इससे लोगों में काफी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के सांसद, विधायक भी बदल गए और झारखंड की सरकार भी लेकिन पतरोडीह सड़क की हालत जस-की-तस है।

जनहित में माले ने इस सड़क की तत्काल जीर्णोद्धार करने की मांग प्रशासन तथा सरकार से करते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो इसे लेकर पतरोडीह समेत आसपास के लोगों के साथ कोरोना संकट के उपरांत आंदोलन किया जाएगा। मौके पर फिटकोरिया पंचायत की  पूर्व मुखिया तुलिया देवी समेत नुनामन दास, संजय कु. दास, बुलाकी दास, दिपक दास, सुखदेव दास आदि मौजूद थे।

गिरिडीह से अजय चौरसिया की रिपोर्ट

Share This Article