नालंदा में पानी की किल्लत पर लोगों का फूटा गुस्सा, सड़क पर जाम लगाकार किया प्रदर्शन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। वैसे तो बिहार शरीफ को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिलने के बाद कई योजनाओं को धरातल पर लाने की बात कही जा रही है, लेकिन वास्तविकता यह है कि अभी भी बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी के कई इलाकों में पानी की घोर किल्लत देखी जा रही है। गौरतलब है बिहार शरीफ सोहसराय मोगलकुआं मस्जिद के पास सप्लाई पानी की किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने रोड जाम किया। मंगलवार को सोहसराय इलाके के मोगलकुआं बौलीपर मस्जिद के पास रोड जाम कर हंगामा किया। ग्रामीणों ने बताया कि नगर निगम के पदाधिकारी से पानी की सप्लाई करने को लेकर कई बार सूचना देने के वाबजूद पदाधिकारियों के कान पर जु तक नहीं रेंगा। जिसके बाद गुस्साए स्थानीय लोगो ने सोहसराय मुख्य सड़क मार्ग को घंटों जाम कर दिया।

घंटो जाम रहने के बावजूद भी ना तो कोई यहां पुलिस प्रशासन दिख रहा है और ना ही कोई बड़ी पदाधिकारी अभी तक इन प्यासे लोगो की सुध वुध लेने पहुचे।जाम कर रहे स्थानीय लोगो ने बताया कि नवरात्र के वक़्त हर घर मे पूजा पाठ का माहौल होता है जिसमे सभी लोगो को सुबह सुबह पानी की जरूरत होती है लेकिन पीएचडी व नगरनिगम के उदासीन रवैये के कारण बौलीपर वार्ड नम्बर 18 के कई इलाकों में पिछले 10 दिनों से पानी की घोर किल्लत देखी जा रही है।

Share This Article