भारत स्काउट गाइड संकल्प 2.0 में कटिहार के राजेश कुमार वर्मा ने परचम लहराया

Patna Desk

भारत स्काउट और गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के द्वारा चलाए जा रहे हैं संकल्प 2.0 में बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड कटिहार जिला के राष्ट्रपति रोवर एवं ए०टी०ए० एस० के सदस्य राजेश कुमार वर्मा ने इस प्रोजेक्ट को पूर्ण कर के कटिहार जिला का नाम रोशन किया ।

 

जिला सचिव राकेश कुमार रोशन ने कहा कि कोविड-19 में घर पर रहकर संकल्प 2.0 प्रोजेक्ट जिसमें योगाभ्यास , पशु पक्षियों से प्रेम करना अपने घर पर रहकर पेड़ पौधे को लगाना विविध तरह के प्रोजेक्ट को पूरा किया, यह कार्य इनका बहुत ही सराहनीय है । रामबाबू ए०टी०ए०एस० के सदस्य ने संकल्प 2.0 को पूरा करने के अवसर पर राजेश कुमार वर्मा से कहा की उन्होने हम सभी का नाम गौरवान्वित किया है ।

 

उन्होंने जिस तरह पूरा किया है इसी तरह अगर मौका मिला तो जिले तथा राज्य का नाम रोशन करते रहेंगे ।

 

राजेश कुमार वर्मा ने कहा की कोविड-19 के दौरान राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के द्वारा चलाये जा रहे इस प्रोजेक्ट के हेड राजकुमार कौशिक को मै धन्यवाद देता हूँ की संक्रमण काल में घर पर रहकर अपने खूबियों को निखारने और सवारने का हम लोगों को भरपूर मौका दिया ।संकल्प 2.0 को पूरा करने के बाद परितोष कुमार सिंह , काशी प्रसाद चौहान , डॉक्टर कुमार अमरेश , संजीव कुमार साह , प्रीतम प्रसून , अमित आदि ने बधाई दिया

Share This Article