जानिए राष्ट्रपति को क्या क्या सुविधाएँ मिलती हैं

Patna Desk

 

राष्ट्रपति महोदय ने जो बयांन दिया उसपर न जाते हुए आज हम आपको ये बताएंगे की एक राष्ट्रपति को क्या क्या सुविधाएँ मिलती हैं। राष्ट्रपति की सैलरी नॉन टैक्सेबल होती है और जो सर्वसुविधा मिलती है, वो अलग।
हमारे माननीय राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद जी को मिलने वाले सुख सुविधाओं की सूचि निचे है :

1. सैलरी : पांच लाख रुपए प्रति माह ( नॉन टैक्सेबल )
2. समस्त मेडिकल फैसिलिटीज फ्री.
3. सभी तरह की हवाई रेल यात्राएं फ्री.
4. घूमने फिरने हेतु कस्टम डिज़ाइन बिल्ट और हेविली अर्मर्ड मर्सिडीज बेंज कार.
5. फ्री ट्रीटमेंट (फुल टाइम)
6. रहने के लिए शानदार 2 लाख स्क्वायर फीट पर बने राष्ट्रपति भवन में खूबसूरत सर्वसुविधायुक्त निवास.

रिटायरमेंट के बाद की सुविधाएं :

1. डेढ़ लाख रुपया प्रतिमाह की पेंशन.
2. पत्नी के लिए प्रतिमाह 30,000 रुपए का सेक्रेटरियन असिस्टेंस
3. फर्निश्ड बंगला बाकी जीवन के लिए.
4. दो लैंडलाइन और एक मनपसंद मोबाइल फोन
5. पांच पर्सनल स्टाफ और एक निजी सचिव.
6. दंपति के लिए आजीवन फ्री रेल एवं हवाई यात्रा.

Share This Article