लालू,राबड़ी और तेजस्वी के खिलाफ मुकदमे में तेजी लाने के लिए याचिका, रेलवे धोखाधड़ी केस में सुनवाई तेज करने की अर्जी

Patna Desk

NEWSPRडेस्क। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, पत्नी राबड़ी देवी और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है। धोखाधड़ी मामले की सुनवाई तेज करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। बता दें कि ये याचिका अधिवक्ता मुकेश सिंह ने दायर की है। याचिका में गुहार लगाई गई है कि धोखाधड़ी से रेलवे की दो एकड़ जमीन हड़पने के मामले की सुनवाई तेजी से की जाए। इस मामले में लालू, राबड़ी और तेजस्वी यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।

अधिवक्ता मुकेश सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल ही अश्विनी उपाध्याय बनाम केंद्र सरकार मामले में यह फैसला दिया था कि देश भर के नेताओं के खिलाफ दर्ज मामले को तेजी से निपटाया जाए पर लालू परिवार के खिलाफ सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में काफी दिनों से सुनवाई नहीं हो रही है। लालू, राबड़ी और तेजस्वी के खिलाफ सीबीआई ने ये मामला दर्ज कर रखा है और 2017 से ही दिल्ली के स्पेशल सीबीआई कोर्ट में मामला लंबित है।

Share This Article