कोरोना से हाहाकार के बीच पेट्रोल 100 के पार, लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, 1 दिन बाद आज फिर हुआ महंगा

Patna Desk
petrol diesel price hike

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज फिर पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. लगातार महंगे हो रहे पेट्रोल-डीजल ने आम आदमी की परेशानी और अधिक बढ़ा दी है. आज डीजल की कीमत 25 से 27 पैसे तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 22 से 23 पैसे तक बढ़ी है. आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 93.44 रुपये जबकि डीजल का दाम 84.32 रुपये प्रति लीटर है और मुंबई में पेट्रोल की कीमत 99.71 रुपये व डीजल की कीमत 91.57 रुपये प्रति लीटर है. बता दें कि रविवार को पेट्रोल के दाम में 15 से 17 पैसे प्रति लीटर और डीजल के भाव में 25-29 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा किया गया था.

पेट्रोल डीजल ने बढ़ाई आम आदमी की परेशानी

हर दिन सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

petrol diesel price hike war Social media trolls saffron party

इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं. डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं. वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं. पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है.

petrol price hike: Petrol, diesel rise sharply as global oil prices hit highest levels this fiscal, Energy News, ET EnergyWorld

पेट्रोल-डीजल का भाव चार महानगरों में
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 93.44 रुपये है. वहीं एक लीटर डीजल का भाव 84.32 रुपये है. मुम्बई में 1 लीटर पेट्रोल का दाम 99.71 रुपये है जबकि एक लीटर डीजल 91.57 रुपये प्रति लीटर पर है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 93.49 रुपये हो गया है. वहीं, एक लीटर डीजल के लिए 87.16 रुपये प्रति लीटर पर है. चेन्नई में पेट्रोल का भाव 95.06 रुपये जबकि डीजल 89.11 रुपये प्रति लीटर पर है.

Petrol, diesel price hiked for second day in a row | Business News,The Indian Express

वहीं, नोएडा में पेट्रोल 91.11 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 84.79 रुपये प्रति लीटर के भाव से मिल रहा है. बेंगलुरु, हैदराबाद, पटना, जयपुर और लखनऊ में पेट्रोल डीजल क्रमश: 96.55-89.39, 97.12-91.92, 95.62-89.58, 99.92-93.05, 91.03-84.71 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

जानिए आपके शहर में कितना है दाम

Petrol Price Today (25 May 2021), Petrol Rate in India - Goodreturns

देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC पर सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल के नए रेट जारी करती है. पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा.

Share This Article