बाढ़ में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में प्रदर्शन, जय हिंद किसान मजदूर पंचायत द्वारा केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री का पुतला दहन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बाढ में शुक्रवार को जय हिंद किसान मजदूर पंचायत के बैनर तले स्टेशन चौक टेंपो स्टैंड के पास पेट्रोल गैस डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी का पुतला दहन किया गया। इसके साथ ही केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष राजू प्रसाद ने किय़ा।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजू प्रसाद ने कहा कि लगातार पेट्रोलियम पदार्थों में वृद्धि के कारण यातायात का साधन काफी महंगा होता जा रहा है। जिसको लेकर आए दिन टेंपो चालक टैक्सी चालक और यात्रियों के बीच बराबर नोकझोंक होती रहती है। यहां तक की मारपीट की भी नौबत आ जाती है। ग्रामीण अंचल के किसान को महंगाई का मार झेलना पड़ रहा है।

संगठन ने केंद्र सरकार से मांग की है कि पेट्रोलियम पदार्थों में कटौती कर आम जनता को महंगाई से राहत दें। कार्यक्रम में राकेश प्रसाद सिंह अरुण चंद्रवंशी सुरेश चंद्रवंशी ओम प्रकाश दीपक कुमार जितेंद्र प्रसाद तबारक हुसैन जितेंद्र पासवान मनोज कुमार गुड्डू कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Share This Article