NEWSPR डेस्क। पटना यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पटना जंक्शन पर अब पहले से कहीं ज्यादा सख्ती नजर आने लगी है। हाल के दिनों में ट्रेनों में हुई बड़ी लूट और डकैती की घटनाओं के बाद GRP ने अपराध नियंत्रण के लिए नई रणनीति लागू की है, जिसकी शुरुआत पटना जंक्शन से की गई है।
देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में शामिल पटना जंक्शन पर अब बिट सिस्टम के तहत पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की तैनाती की गई है। GRP थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह की पहल पर स्टेशन परिसर को अलग-अलग बिट में बांटा गया है, ताकि हर हिस्से पर कड़ी और जवाबदेह निगरानी रखी जा सके।
नई व्यवस्था के तहत हर बिट में तैनात पुलिसकर्मी बॉडी वॉर्न कैमरे से लैस रहेंगे। स्टेशन के चप्पे-चप्पे की गतिविधियां रिकॉर्ड होंगी, जिससे उचक्कों, चोरों और अपराधियों पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनेगा। किसी भी आपराधिक घटना की स्थिति में संबंधित बिट पदाधिकारी को न सिर्फ जवाबदेह ठहराया जाएगा, बल्कि वही उस मामले का जांच अधिकारी (IO) भी होगा।
गौरतलब है कि हाल ही में हावड़ा–जोधपुर एक्सप्रेस में करीब एक करोड़ रुपये की सोने की डकैती और एक अन्य ट्रेन में लगभग 20 लाख रुपये की लूट की घटनाओं ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे। इसके बाद GRP ने सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का फैसला लिया।
माघी मेले की शुरुआत के साथ यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पटना जंक्शन पर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। रेल पुलिस का मानना है कि इस नई व्यवस्था से अपराध पर प्रभावी नियंत्रण, त्वरित कार्रवाई और बेहतर जांच सुनिश्चित की जा सकेगी।
स्टेशन पर बदली सुरक्षा व्यवस्था से यात्रियों में भरोसा बढ़ा है। बॉडी वॉर्न कैमरे और बिट सिस्टम से लैस पुलिस व्यवस्था कितनी कारगर साबित होती है, इसका आकलन आने वाले दिनों में होगा, लेकिन फिलहाल पटना जंक्शन पर सुरक्षा का संदेश साफ है, अपराधियों के लिए अब कोई जगह नहीं।