NEWSPR डेस्क। गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. इसका एहसास लोगों को कुछ दिनों से होने लगा है. रात में ओस गिरने से भी सुबह में आठ बजे तक ठंड महसूस होती है. कई घरों में लोगों ने रात में पंखा, कूलर, एसी चलाना बंद कर दिया है.
रात में लोग फुल शर्ट व गर्म कपड़ा पहन कर सो रहे हैं. सुबह में लोगों को चादर ओढ़ना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार प्रतिदिन ठंड में वृद्धि होगी. पिछले चार दिनों में रात के तापमान में गिरावट हुई है. वहीं, अधिकतम तापमान पिछले दो दिनों से स्थिर है. मौसम बदलने के कारण रात में ठंड व दिन में तेज धूप का असर लोगों के स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर रहा है.
खांसी, सर्दी, जुकाम व बुखार से लोग परेशान हैं. सबसे अधिक बुजुर्ग व बच्चे प्रभावित हो रहे हैं. चिकित्सकों ने बदल रहे मौसम में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी है. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के मौसम वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह ने बताया कि अब बारिश की संभावना नहीं है. इस वजह से चार दिनों में तापमान में गिरावट हो सकती है. तापमान में गिरावट होने से ठंड बढ़ेगी.