पीरबहोर थाना प्रभारी रिजवान अहमद खान सहित अपने दलबल के साथ लगवाया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को पटना पीरबहोर थाना प्रभारी रिजवान अहमद खान सहित अपने दल बल के साथ पटना के पुलिस अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। अब उन्हें दूसरा डोज एक महीने बाद लगाया जाएगा।

कोरोना वैक्सीन का पहला डोज प्रथम चरण में लगवाने के बाद थाना प्रभारी रिजवान अहमद खान को कोरोना वैक्सीनेशन/टीकाकरण के दौरान महिला फार्मासिस्ट ने उन्हें टीकाकरण के बाद उसके बारे में कई अहम जानकारी व हिदायतें भी दी. जिसे पीरबहोर थाना प्रभारी रिजवान अहमद खान ने ध्यान पूर्वक सुना। थाना प्रभारी रिजवान अहमद खान ने आम जनमानस व विभागीय अधिकारियों से अपील किया है कि निश्चित समय पर कोरोना वैक्सीन का टीका जरूर लगवाए।

उन्होंने कहा कि मैंने खुद लगवाया और संतुष्ट हूं। कहां कि इस वैक्सीन से किसी को डरने की कोई जरूरत नहीं है। टीका लगवाने के बाद रिजवान अहमद खान सहित दलबल ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों सहित इंजेक्शन लगाने वाली महिला स्वास्थय कर्मी को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article