गया में पितृपक्ष मेले की शुरुआत हो चुकी है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचने लगे हैं। इसी को देखते हुए रेलवे ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब 21 सितंबर तक पुनपुन घाट हॉल्ट पर 10 जोड़ी विशेष ट्रेनों का दो-दो मिनट का ठहराव होगा। इससे यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में काफी सुविधा मिलेगी।
किन ट्रेनों का होगा ठहराव
जिन ट्रेनों को अस्थायी रूप से पुनपुन घाट हॉल्ट पर रोका जाएगा, उनमें शामिल हैं –
- पटना–भभुआ रोड–पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस
- पटना–बरकाकाना–पटना पलामू एक्सप्रेस
- सिंगरौली–पटना–सिंगरौली एक्सप्रेस
- इसलामपुर–हटिया–इसलामपुर एक्सप्रेस
- पूर्णिया कोर्ट–हटिया–पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस
- पटना–रांची–पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस
- पटना–धनबाद–पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस
- राजगीर–वाराणसी–राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस
- पाटलिपुत्र–गया–पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल
- चर्लपल्ली–पटना–चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन
स्टेशन पर मिलेगी जानकारी और सुविधा
दानापुर मंडल के सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ ने बताया कि मेले की अवधि में सभी स्टेशनों पर टिकट काउंटर और लाउडस्पीकर के जरिए ट्रेनों की जानकारी लगातार दी जाएगी। वहीं, डीडीयू मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना के दिशा-निर्देश पर यात्रियों की सुविधा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।
स्वास्थ्य व्यवस्था भी रहेगी मुस्तैद
गया स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मेले के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ रहती है। इसे देखते हुए डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम चौबीसों घंटे ड्यूटी पर रहेगी। मुफ्त दवाइयों और प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था की गई है।
सुविधा और सुरक्षा पर रेलवे का जोर
पितृपक्ष मेला हर साल लाखों श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है। इस दौरान ट्रेनों और स्टेशनों पर अत्यधिक भीड़ हो जाती है। ऐसे में रेलवे का यह फैसला श्रद्धालुओं की यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।