NEWSPR DESK- पूर्वी चंपारण के अरेराज प्रखंड के चटिया बड़हरवा में प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “समाज में अच्छे लोगों की कमी नहीं है।
हमें जरूरत है ऐसे लोगों को ढूंढ कर निकालने की जो मुखिया, विधायक और पार्षद बनकर जनता को ठगे नहीं, बल्कि जनता के विकास के लिए काम करें। इसके साथ ही प्रशांत ने कहा कि बिहार तब सुधरेगा जब 100-150 अच्छे व्यक्ति विधायक बनेंगे।
बिहार तब सुधरेगा जब 2-5 हजार अच्छे व्यक्ति मुखिया और सरपंच चुनकर आएंगे। केवल एक मुख्यमंत्री और दल बदलने से बिहार बदलने वाला नहीं है।”