NEWS PR DESK- बिहार के राजनीति में जिस तरह प्रशांत किशोर कई नेता मंत्रियों का पोल खोलते हुए नजर आ रहे हैं तो इसी बीच पटना में पोस्ट बार भी शुरू हो गया हालांकि यह पोस्ट किसने लगाया इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है लेकिन जदयू और बीजेपी के बाहर यह पोस्टर लगाया गया है।
हालांकि पोस्ट में साफ तौर से लिखा हुआ है चारा चोर से भी बड़ा चोर प्रशांत किशोर जनता से चंदा के नाम पर ठगा पैसा 32 करोड़ पाटलिपुत्र कॉलोनी में खरीदा जमीन वहीं भ्रष्टाचारी अपराधी और दुराचारी का गढ है जनसू राज।
भाई आपको बता दे की रामबली चंद्रवंशी और किशोर मुन्ना का भी फोटो लगाया गया है और इन्हें अपराधी बताया गया।