भागलपुर में बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़, एक ही कमरे में चल रहे हैं कई कक्षाएं

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कहते हैं बच्चे देश का भविष्य होते हैं। भागलपुर में शिक्षा विभाग बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। प्राथमिक विद्यालय विश्वविद्यालय क्षेत्र नगर निगम में मात्र एक ही कमरा हैं और इसी एक कमरे में कक्षा एक से लेकर पांच कक्षा तक पढ़ाई होती है। यहां के बच्चे भी इंजीनियर डॉक्टर बनना चाहते हैं। लेकिन पढ़ाई ठीक से नहीं होने की वजह से बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है।

बच्चे भी कहते हैं कि अलग क्लास होना चाहिए। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि कई बार शिक्षा विभाग को भवन के लिए पत्र लिखा गया, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसी तरीके से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। सरकार शिक्षा में बेहतरी के दावे तो जरूर करती है। लेकिन भागलपुर के इस स्कूल का हाल देख सरकार के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है।

वहीं इस मसले पर जब टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि पत्रकारों के द्वारा इस बात को संज्ञान में लाया गया है इसके लिए स्कूल में इंजीनियर की टीम भेजकर स्थल का जांच कराया जाएगा और विभाग को भवन निर्माण के लिए पत्र लिखा जाएगा।

रिपोर्ट: श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article