सशस्त्र सीमा बल 29वी वाहिनी गया के द्वारा पीएलएफआई बांछित नक्सली को शेरघाटी से किया गया गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड के बीबीपेसरा स्थित ई- समवाय सशस्त्र सीमा बल 29वी वाहिनी की टीम ने पोकलेन मशीन को जलाने के मामले में शामिल हार्डकोर नक्सली जयराम यादव को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि

गुप्त सूचना के आधार पर 29वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गया के कमांडेंट श्री एच. के गुप्ता के निर्देशानुसार श्री रामवीर कुमार असिस्टेंट कमांडेंट के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल बीबीपेसरा की टीम एवं टेक्निकल सेल गया के संयुक्त कार्रवाई के दौरान बांछित नक्सली जयराम यादव को शेरघाटी एरिया से गिरफ्तार किया गया।

नक्सली जयराम यादव पर सन् 2016 में पुलिस थाना परैया जिला गया में कांड संख्या 70 /2016 दिनांक 30 /05/2016 को पोकलैंड मशीन जलाने व लेबी मांगने का केस दर्ज है. जयराम यादव का पकड़ा जाना सुरक्षा बल के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.

Share This Article