बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी का बड़ा हमला – कहा, “बिहार के मेरे मालिकों, मैं आपका कर्जदार हूं”

Jyoti Sinha



बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग से ठीक छह दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में एंट्री कर दी है। सुबह करीब 10:38 बजे वे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद मोदी हेलिकॉप्टर से सीधे मुजफ्फरपुर पहुंचे और एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया।


“बिहार के मेरे मालिकों, मैं आपका बहुत बड़ा कर्जदार हूं” – पीएम मोदी
मुजफ्फरपुर की भीड़ देखकर पीएम मोदी मुस्कुरा उठे। अपने चिर-परिचित अंदाज़ में बोले,

“मुजफ्फरपुर की लीची जितनी मीठी, उतनी ही मीठी यहां की बोली है।
बिहार के मेरे मालिकों, मैं आपका बहुत बड़ा कर्जदार हूं।”

उन्होंने कहा कि छठ के बाद पहली बार बिहार आया हूं। छठ महापर्व सिर्फ पूजा नहीं, यह समता, ममता और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने बताया कि सरकार छठ महापर्व को यूनेस्को की सूची में दर्ज कराने की कोशिश कर रही है, ताकि पूरी दुनिया बिहार की इस परंपरा को जान सके।


“आपका बेटा छठी मइया की जयकार दुनिया में करा रहा है”
पीएम मोदी ने कहा,

“एक ओर आपका बेटा छठी मइया की जयकार को दुनिया तक पहुंचा रहा है,
और दूसरी तरफ कांग्रेस-राजद के लोग उसी छठी मइया का अपमान कर रहे हैं।
क्या वोट पाने के लिए आस्था का अपमान किया जा सकता है?”


RJD–कांग्रेस की पहचान 5 ‘K’ से – मोदी का हमला
मोदी ने कहा,

“राजद और कांग्रेस बिहार को कभी विकसित नहीं कर सकते।
इनकी पहचान सिर्फ 5 ‘K’ से है —
कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन।

उन्होंने गोलू अपहरण कांड का ज़िक्र करते हुए कहा कि लालू राज के समय अपहरण और लूटपाट आम बात थी। “35 से 40 अपहरण हर महीने होते थे, बच्चों तक को नहीं बख्शा गया।”


“RJD और कांग्रेस दलित विरोधी दल हैं”
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष दलितों का नाम तो लेता है, लेकिन उन्हें सम्मान नहीं देता।

“हमने डिजिटल पेमेंट ऐप का नाम ‘भीम’ रखकर बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। हमारा मंत्र है — सबको न्याय, सबको सम्मान।”


महिला सशक्तिकरण पर मोदी का फोकस
प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं।

“हमने घर दिए तो कागज़ बहनों के नाम पर दिए।
1 करोड़ 20 लाख बहनों के खातों में 10-10 हजार रुपए भेजे गए,
ताकि वे अपना काम शुरू कर सकें।”


“दोनों युवराज करोड़ों के घोटाले में जमानत पर”
विपक्ष पर तंज कसते हुए मोदी बोले,

“एक भारत के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज और एक बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज, दोनों करोड़ों के घोटालों में जमानत पर हैं।
ये लोग मोदी को गालियां दिए बिना खाना नहीं खा पाते।”

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब नामदारों नहीं, बल्कि कामदारों पर भरोसा करती है।

Share This Article