पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर PM ने जताई चिंता, वैट घटाने की राज्यों से की अपील, अब घट सकते हैं रेट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। देश भर में डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमत को लेकर आज प्रधानमंत्री मोदी ने चिंता जताई। उन्होंने राज्य सरकारों से वैट घटाने की अपील की। प्रधानमंत्री ने आज कोविड समीक्षा को लेकर बिहार समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग की। जिस दौरान उन्होंने कहा कि 6 महीने लेट ही सही लेकिन अब राज्य सरकार डीजल-पेट्रोल पर टैक्स घटा लें।

ताकि जनता को थोड़ी राहत मिले। पब्लिक देश भर में बढ़ रही डीजल-पेट्रोल के दामों से बेहद परेशान है। महंगाई की मार लोगों से नहीं झेली जी रही। जिसे लेकर पीएम मोदी ने चिंता जाहिर की है। इस दौरान सभी राज्यों के सीएम ने अपने अपने प्रदेश के हालात को वीसी के जरिये रखा। सभी सीएम की बातों को सुनने के बाद पीएम मोदी ने अपनी बातें रखी। इस दौरान बढ़ते पेट्रोलियम पदार्थ के दामों का भी जिक्र किया गया। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि आर्थिक फैसलों में केंद्र और राज्य सरकारों में तालमेल जरूरी है।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने नवंबर महीने में एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी। उस वक्त राज्य सरकार से भी वैट घटाने को कहा गया था। उस वक्त कुछ राज्यों ने केंद्र सरकार की बात मानी और लोगों को राहत भी दी लेकिन कुछ राज्यों ने ऐसा नहीं किया। वहीं कोविड के मामलों को लेकर भी समीक्षा हुई। बता दें कि कोरोना के मामले अचानक से देश में बढ़ रहे। जिसे लेकर एक बार फिर लोगों चौथी लहर आने की आशंका जताई जा रही। जिन राज्यों में कोविड के मामले ने तूल पकड़ा। उन राज्य के मुख्यमंत्रियों से इस बारे में बातचीत की गई।

Share This Article