प्रणाम मोदी भैया प्रणाम नीतीश भैया मैं बन गई लखपति, मोदी ने कहा बिहार में महिलाओं के दो भाई मोदी और नीतीश

Rajan Singh

NEWS PR DESK- आज का दिन ऐतिहासिक दिन है मुख्यमंत्री योजना के तहत हर महिलाओं को 10-10 हजार खाते में डाले गए हैं वही भोजपुर की एक महिला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पीएम मोदी भैया और नीतीश भैया कहते हुए उन्होंने सब कुछ बता दिया।

उन्होंने सबसे पहले कहा प्रणाम मोदी भैया और प्रणाम नीतीश भैया बिहार में नीतीश भैया ने बहुत कुछ किया है महिलाओं के लिए नीतीश भैया जो किए हैं वह कोई नहीं कर पाएंगे बच्चों को पढ़ाई लिखाई के लिए साइकिल योजना पोशाक योजना मिला है मैं भी स्कूल पढ़ने जाती थी तो इसका लाभ उठाई हु।

सारी योजनाओं का नाम एक-एक कर बतानी लगी गीता दीदी उन्होंने कहा कि पीएम भैया ठंड के दिन आ रहा मुर्गी पालन करना है अंडों का डिमांड बढ़ जाता है बकरी पालन करने से मैंने तैयारी की थी इतना सुनते हैं पीएम मोदी गजब मुस्कुराने लगे।

पीएम मोदी ने कहा आप तो बहुत तेज बोलती है फराटेदार बोलती है हर एक योजना का नाम आप जानती हैं हमें बहुत खुशी हुई कि बिहार की महिला किसी से काम नहीं है आप हर योजना का लाभ उठाइए बिहार में आपका दो भाई है एक मोदी दूसरा नीतीश महिलाओं के लिए काम होता रहेगा।

Share This Article