NEWSPR डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहारवासियों को एक बार फिर से जंगलराज और लकड़सूंघवा की याद दिलाई है। छपरा और समस्तीपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने राजद नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक बार फिर डबल-डबल युवराज के हारने की बारी आ गई है।
पीएम ने तेजस्वी यादव को जंगलराज का युवराज संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष बौखला गया है। वे मोदी को गाली दे रहे हैं। छपरा, बिहार पहुंच गए हैं। वे आज 4 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम के आगमन पर उनका शंखध्वनि के साथ स्वागत किया गया।
यहां मैदान में हर तरफ मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं। पीएम ने लोगों से जुड़ते हुए कहा कि आप छठ पूजा की तैयारी करो, दिल्ली में आपका बेटा बैठा है। आपके राशन से लेकर आर्थिक मदद की चिंता हम कर रहे हैं। पीएम मोदी ने मंच से भारत माता की जय के नारे लगाए।
पीएम मोदी ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि अब सच्चाई सामने आने के बाद कांग्रेस के चेहरे से नकाब उतर गया है। पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए कहा कि पड़ोसी देश के स्वीकार करने के बाद उनकी हालत देखने लायक हो गई है।
इन लोगों ने हमेशा हमारे वीर सैनिकों, बलिदानियों का अपमान किया है। इनसे जितना दूर रहें उतना ही अच्छा है। अब आप सबकी जिम्मेवारी है कि बिहार को फिर से बीमार होने से जरूर बचाएं। एक बार फिर नीतीश कुमार की सरकार बनाएं।