swachhata pakhwada 2021: मोतिहारी में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन, गांधी जयंती पर होगा समापन, प्रभात फेरी के साथ कई गतिविधियों का आयोजन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में गुरुवार 16 सितंबर को स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। यह पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस क्रम में सगौली स्टेशन पर सहायक मंडल विद्युत अभियंता सुनील कुमार तथा स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार के नेतृत्व में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान सबसे पहले प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें स्वच्छता को बढ़ाने के लिए तथा जनता को जागृत करने के लिए कई स्लोगन उच्चारित किए गए ,जिसके बाद लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली।

वहीं यात्रियों तथा कर्मचारियों के बीच मास्क, सैनेटाईजर, साबुन का वितरण कर लोगों में कोविड के प्रति जागरूकता फैलायी गई। दुनिया को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम हुआ। काफी संख्या में पेड़ लगाए गए, एक वेबिनार भी आयोजित किया गया, जिसमें स्वच्छता मिशन पर विचार विमर्श हुआ कि कैसे हमारा परिवेश स्वच्छ एवं सुंदर हो।

रेलवे स्कूल के बच्चे भी प्रभातफेरी में शामिल हुए। स्टेशन अधीक्षक के कक्ष में विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ भी एक सेमिनार स्वच्छता विषय पर आयोजित हुए। इस दौरान कार्यक्रम में ओम प्रकाश सिंह,  दिनेश मंडल,लाल बाबू अंसारी, सुनील कुमार, शशिभूषण सिंह,विवेकानंद कुमार, कामेश्वर सिंह आदि सभी विभागों के इंचार्ज प्रमुख शामिल रहे।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article