बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 नवंबर को पटना में एक विशाल रोड शो करने जा रहे हैं। इसे बीजेपी ने चुनाव प्रचार का निर्णायक पड़ाव माना है। पार्टी के अनुसार, यह रोड शो राजधानी की सियासत में नया जोश और माहौल पैदा करेगा।
दिनकर चौक से उद्योग भवन तक होगा रोड शो
कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो कदमकुआं के दिनकर चौक से शुरू होकर गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन तक पहुंचेगा। करीब 2.8 किलोमीटर लंबा यह रोड शो शाम 5 बजे शुरू होने की संभावना है।
इस दौरान 10 स्थानों पर भव्य स्वागत प्वाइंट बनाए जा रहे हैं, जहां पीएम मोदी का स्वागत फूलों की वर्षा, ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक नृत्य-गीतों से किया जाएगा।
रोड शो को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी
जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप देने के लिए पटना को भगवा रंग में रंगने की तैयारी है। पूरे मार्ग पर होर्डिंग, बैनर, लाइटिंग और फूलों की सजावट की जा रही है।
इस आयोजन की जिम्मेदारी पटना जिला इकाई और बीजेपी के विभिन्न मोर्चों को दी गई है, जबकि कार्यक्रम की संपूर्ण निगरानी प्रदेश नेतृत्व करेगा। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन को रोड शो के संचालन और प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
चुनावी रणनीति के केंद्र में रोड शो
पार्टी सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी का यह कार्यक्रम केवल एक जनसंपर्क अभियान नहीं, बल्कि राजधानी की 14 विधानसभा सीटों को साधने की रणनीति का हिस्सा है। बीजेपी इस रोड शो को “मिशन बिहार” की औपचारिक शुरुआत मान रही है।
लोकसभा चुनाव जैसा जोश लौटाने की कोशिश
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान भी पटना में रोड शो किया था, जो करीब 72 मिनट लंबा और 6 किमी का था। उस दौरान भी भारी भीड़ उमड़ी थी। अब विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह दूसरा रोड शो राज्य में एनडीए के पक्ष में माहौल मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था कड़ी
कार्यक्रम के मद्देनजर पूरे मार्ग पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। रोड शो के दौरान आम वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी, जबकि ट्रैफिक पुलिस को वैकल्पिक रूट पर लगाया गया है ताकि लोगों को असुविधा न हो।
बीजेपी को उम्मीद है कि इस रोड शो के बाद राजधानी से पूरे बिहार में चुनावी हवा बदल जाएगी और जनता के बीच एनडीए के पक्ष में मजबूत संदेश जाएगा।