बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज विधानसभा क्षेत्र के मोतीपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह सभा बीजेपी के चुनावी अभियान का अहम हिस्सा मानी जा रही है।
इन दिनों बिहार में चुनावी माहौल चरम पर है। सभी दलों के स्टार प्रचारक लगातार अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं कर अपने उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं। वादों की झड़ी लगाई जा रही है, लेकिन मतदाता इस बार किस मुद्दे को प्राथमिकता देंगे, यह 6 नवंबर को मतदान के दिन ही स्पष्ट होगा।
मोतीपुर की यह जनसभा इसलिए भी खास है क्योंकि यह वही क्षेत्र है, जहां की मोतीपुर चीनी मिल पिछले एक दशक से बंद है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पिछली सभा के दौरान इस मिल को चालू करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया। विपक्ष इसी मुद्दे को लेकर लगातार सत्तारूढ़ दल को घेरता रहा है। ऐसे में इस बार प्रधानमंत्री की सभा से लोगों को उम्मीद है कि वे चीनी मिल को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री की प्रस्तावित रैली को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। जनसभा स्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। तीन हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है और कार्यक्रम स्थल पर जर्मन हैंगर पंडाल लगाया जा रहा है, जहां से प्रधानमंत्री जनता को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रहे अपर समाहर्ता कुमार प्रशांत ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां लगातार क्षेत्र का जायजा ले रही हैं ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की चूक न हो।
मोतीपुर में प्रधानमंत्री की इस जनसभा को लेकर स्थानीय लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। राजनीतिक हलकों में भी यह चर्चा का विषय है कि क्या इस बार प्रधानमंत्री मोदी अपने भाषण में मोतीपुर चीनी मिल को लेकर कोई ठोस घोषणा करेंगे।