प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं। इस बार वे 20 जून को सिवान जिले के जसौली में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह तीन महीनों में उनका तीसरा बिहार दौरा होगा। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले क्षेत्र में व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं। स्थानीय लोगों को कार्यक्रम के लिए निमंत्रण पत्र भी वितरित किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम से पहले राज्य सरकार के मंत्री जनक राम सिवान पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि 20 जून को सुबह 10 बजे से लाखों लोग प्रधानमंत्री को सुनने के लिए जुटेंगे। इस जनसभा में पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य को कई महत्वपूर्ण योजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं। शिलान्यास और उद्घाटन की सूची लंबी है, जिससे सिवान और आसपास के क्षेत्रों को बड़ा लाभ मिलेगा।
राजनीतिक हमला: लालू यादव पर मंत्री जनक राम का तीखा बयान
इस मौके पर मंत्री जनक राम ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “जंगलराज” की नींव लालू यादव ने सारण से ही रखी थी, और पूरे बिहार को अस्थिरता की आग में झोंक दिया था। उन्होंने आगे कहा कि लोग अब लालू की पार्टी को “जंगल पार्टी” के नाम से जानने लगे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान का आरोप भी लालू यादव पर लगाया। जनक राम ने कहा कि बाबा साहेब की प्रतिमा को पैरों के पास रखकर लालू ने दलित और पिछड़े वर्गों का अपमान किया है, जो बर्दाश्त योग्य नहीं है।
सिवान की यह रैली न सिर्फ प्रधानमंत्री की उपस्थिति को लेकर खास होगी, बल्कि यह बिहार की राजनीति में भी एक अहम मोड़ साबित हो सकती है।