विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पीएम मोदी करेंगे किसानों से बात, करेंगे बड़ा ऐलान

Patna Desk
World Environment Day

बेमौसम बरसात, अबूझ पहेली जैसी मौसम की चाल और महामारी की मार, इन सबके तार एक बिंदु पर आकर जुड़ जाते हैं, वह है जलवायु परिवर्तन. हर छोटी-बड़ी जरूरत के लिए पर्यावरण व प्रकृति पर निर्भरता के बावजूद दुनियाभर के देश पर्यावरण संरक्षण के कदमों की ही सबसे ज्यादा अनदेखी करते हैं. आज यानि 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आज सुबह 11 बजे इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

यह कार्यक्रम पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है. इस वर्ष के कार्यक्रम का विषय बेहतर पर्यावरण के लिए जैव ईंधन को बढ़ावा देना है.

इस कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री भारत में 2020-2025 के दौरान इथेनाल सम्मिश्रण से संबंधित रोडमैप के बारे में विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट जारी करेंगे. इस मौके पर पीएम पुणे में तीन स्थानों पर ई 100 के वितरण स्टेशनों की एक पायलट परियोजना का भी शुभारंभ करेंगे.

PM Modi addresses Plenary Session of World Environment Day celebrations

विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के लिए भारत सरकार ई -20 अधिसूचना जारी कर रही है जिसमें तेल कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 से 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल बेचने का निर्देश दिया गया है. इन प्रयासों से देश भर में मिश्रित ईंधन उपलब्ध कराने के लिए समयसीमा प्रदान की जाएगी. यह साल 2025 से पहले इथेनॉल उत्पादक राज्यों और आसपास के क्षेत्रों में इथेनॉल की खपत को बढ़ाने में भी मदद करेगा.

Share This Article