PM मोदी का बड़ा बयान, कहा हर नागरिक को दिया जायेगा कोरोना वैक्सीन

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। भारत के प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी ने कहा इस वक़्त पूरा देश कोरोना से परेशान है. जहाँ पूरा विश्व कोरोना के संकट से जूझ रहा है इन सबके बीच पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है.

एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में कोविड वैक्सीन उपलब्ध होगी तो हर एक नागरिक को वैक्सीन दी जाएगी, इस वैक्सीन से कोई भी वयक्ति छूट नहीं पाएगा.

वैक्सीन के सवाल पर पीएम ने कहा कि ‘मैं देश को आश्वस्त कराना चाहता हूं कि जैसे ही देश में वैक्सीन उपलब्ध होगी, हर नागरिक को वैक्सीन दी जाएगी. किसी को छोड़ा नहीं जाएगा’.

और ये सब चुनाव से हट कर है क्युकी हर एक व्यक्ति ने की जान कीमती है और सबको वो वैक्सीन दी जाएगी। प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी ने कहा देश में लॉकडाउन लगाने और फिर अनलॉक की प्रक्रिया में जाने की टाइमिंग पूरी तरह से सही थी. पर अभी भी सतर्क रहने की जरुरत है क्योंकि खतरा अभी टला नहीं है। भारत सरकार लगातार कोशिश कर रही है जल्दी ही वैक्सीन उपलब्ध होगी।

Share This Article