पटना के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन, मौद्रीकरण के खिलाफ जाप के लोगों ने फूंका पुतला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना के गांधी मैदान स्थित जे.पी गोलंबर पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता ने म मौद्रीकरण के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया है। देश के सरकारी उपक्रम बेचने को लेकर जन अधिकार पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ पुतला फूंका है। इस कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार सभी सरकारी संपत्तियों को बेच रही है। पूंजीपति घराने को औने पौने दाम पर सरकारी संपत्तियों को बेचा जा रहा, जो देशवासियों के साथ धोखा हैं।

जाप के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द ने पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की मौद्रीकरण एवं निजीकरण नीति से लगता है कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बल्कि बड़े पूंजीपतियों के आदेशपाल हैं। यह सरकार किसी नए संस्थानों का निर्माण नहीं कर रही है बल्कि पूर्व निर्मित संस्थानों को बेचकर देश की लोक कल्याणकारी संविधान के साथ गद्दारी कर रही है। जाप के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक भाई दिनेश ने कहा कि मोदी सरकार सड़क से लेकर संसद तक को बेच रही हैं। वर्तमान सरकार देश चलाने में अक्षम हैं। युवा बेरोजगार हैं। नौकरियां खत्म हो रही हैं। जाप के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों की सरकार हैं। इसे गरीब किसान और मजदूर से कुछ भी लेना देना नहीं हैं। गरीब मर रहे है और सरकार जनता के पैसे से चलने वाले संस्थानों को बेच रही हैं।

इस दौरान मौके पर राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक भाई दिनेश, पटना जिलाध्यक्ष सचिदानन्द यादव, प्रदेश प्रवक्ता अवधेश लालू, अरुण कुमार सिंह, डॉ बबन यादव, संजय सिंह पप्पू, आनंद कुमार सिंह, कमलेश कुमार, आलोक कुमार, शशांक कुमार मोनू, युवा प्रवक्ता रजनीश तिवारी,नीरज कमांडो, आनन्द कुमार, मोनू कुमार मौजूद थे।

वहीं अररिया में भी जाप के कार्यकर्ता ने चांदनी चौक बाज़ार में सरकारी संपत्तियों की निजीकरण से नाराज़ होकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। विरोध मार्च अस्पताल चौक से शुरू होकर शहर के विभिन्न चौक चौराहे होते हुए भीड़ भाड़ वाले बाज़ार चांदनी चौक पर पहुंचा जहां सरकार का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की गई। इस मौके पर जाप के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष बालकृष्ण राज चौधरी ने किया।

Share This Article