अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से पीएम नरेंद्र मोदी ने की फ़ोन पर बात, कोरोना महामारी, जलवायु परिवर्तन पर की चर्चा

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात को फोन पर बात की और उन्हें जीत की बधाई दी क्योंकि इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी चुनाव के परिणाम घोषित किए गए थे जिसमे जो बाइडेन ने अपनी जीत पर मुहर लगाया था और अमेरिका के राष्ट्रपति घोषित किये गए थे। पीएम मोदी और जो बाइडेन ने कोरोना महामारी, जलवायु परिवर्तन और भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की.

पीएम मोदी ने उनकी जीत पर जो बाइडेन और उनकी राजनितिक साथी कमला हैरिस को बधाई दी और भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी के लिए नई दिल्ली की प्रतिबद्धता को दोहराया और उनकी “साझा प्राथमिकताओं और चिंताओं” पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी और लिखा ,”अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को फोन पर बधाई देने के लिए उनसे बात की। हमने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया और हमारी साझा प्राथमिकताओं और चिंताओं पर चर्चा की कोविड -19 महामारी, जलवायु परिवर्तन, और भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग।”

बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के बाद भी पीएम मोदी ने जो बाइडेन से बात की थी. पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति बनने पर जो बाइडेन को बधाई दी थी. उन्होंने कहा कि मैं भारत-अमेरिका संबंधों को अधिक से अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं.

इसके अलावा, पीएम मोदी ने कहा कि कमला हैरिस की जीत भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए बहुत गर्व और समीपता की बात है।

पीएम ने अपने अगले ट्वीट में कहा, “मैंने वीपी-इलेक्शन कमला हैरिस के लिए हार्दिक बधाई दी। उनकी सफलता जीवंत भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों के लिए बहुत गर्व और प्रेरणा का विषय है, जो भारत-अमेरिका संबंधों के लिए एक बहुत बड़ा स्रोत हैं।

बता दें कि 3 नवंबर को हुए अमेरिका के राष्‍ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्‍मीदवार जो बाइडेन ने 306 वोट हासिल कर जीत दर्ज की है. रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप को 232 वोट मिले. चुनाव जीतने के लिए 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों में से 270 वोट हासिल करना होता है.

Share This Article